Friday, March 11, 2011

ये स्कूल मजबूर है चोरों को मुआवजा देने पर


अगर कोई अपराधी जुर्म करते समय घायल हो जाता है तो लोग उसे कुदरत की तरफ से इंसाफ मानते हैं। फिर भी विटमोर जूनियर स्कूल में एक नई मिसाल देखने को मिली। इस स्कूल की कमजोर छत पर तांबे की शीट लगी है। जिसे चुराने के लिए अकसर चोर छत पर चढ़ते रहते हैं। पिछले सप्ताह में ही चोर चार बार छत पर हाथ साफ कर चुके हैं। इस हिस्से को रिपेयर करने में स्कूल को हजारों पाउंड खर्च करने पड़ेंगे। इससे भी बड़ी समस्या ये है कि अगर कोई चोर गिरकर हाथ-पैर तुड़वा लेता है तो उसका मुआवजा भी स्कूल को देना पड़ेगा। इसलिए टीचर्स को छत पर चोरों को सावधान करते बोर्ड्स लगवाने को कहा गया था।वहीं कुछ बच्चों के घरवाले इसके खिलाफ हैं। उनका कहना है कि अगर चोरी करने वाले छत से गिरकर घायल होते हैं, तो ये अच्छी बात है। अगर इसके लिए कुछ पैसा मुआवजे में देना पड़े तो भी हर्ज नहीं है।

0 comments:

Post a Comment