Thursday, February 24, 2011

बर्फीले समंदर पर 330 किमी की गति से दौड़ाई कार


फिनलैंड। रिकार्ड्स बनते ही इसलिए ही हैं कि उन्हे भविष्य में तोड़ा जा सके। लेकिन अगर एक शख्स खुद ही रिकार्ड्स बनाए और उसे तोड़ने का बीड़ा उठा ले तो बात कुछ अनोखी सी लगती है।समुद्र पर बर्फ और उस बर्फ पर तूफानी चाल से कार चला कर अपने ही विश्व रिकॉर्ड को धुएं में उड़ा देने वाले इस शख्सियत का नाम है जूहा कानकूनेन। बर्फ पर सबसे तेज गति से कार चलाने का रिकॉर्ड पहले से ही इनके नाम था। उस वक्त उनकी गति 321.6 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
लेकिन इस बार उन्होने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उस स्थान को चुना जहां का तापमान खून जमा देने के लिए काफी था। फिनलैंड के उलू में माइनस तीस डिग्री सेल्सियस तापमान, बर्फीली तूफानी हवाओं के बीच कार को काबू में रखना किसी चुनौती से कम नही था। लेकिन जूहा ने इन सबका सामना करते हुए 16.5 किलोमीटर के ट्रैक पर जब अपनी बेंटले जी टी कार दौड़ाई और रूके तो एक नया विश्व कीर्तिमान बन चुका था। अपने ही पिछले कीर्तिमान को तोड़ते हुए इस बार उन्होने 330.695 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से एक नया मील का पत्थर दुनिया के सामने स्थापित कर दिया। ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है।

0 comments:

Post a Comment