चीन। एक 23 वर्षीय युवक एक हॉस्पिटल की 13वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करना चाहता था। उसे वहां की फायर ब्रिगेड ने बचाया है। पूर्वी चीन के निंगबो शहर का ये युवक प्रेमिका से हुए विवाद के कारण मायूस था। इसलिए वह अपनी जान दे रहा था। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने उसे बचाने के लिए दो घंटे मशक्कत की। उसे बातों से समझाने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना। जैसे ही उसने छलांग लगाई बचाव दल ने उसे पकड़कर वापस ऊपर खींच लिया।प्रेमिका से लड़कर युवक रातभर हॉस्पिटल की कार पार्किग में सोया और सुबह आत्महत्या करने छत पर पहुंच गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार युवा मौतों में आत्महत्या दूसरा बड़ा कारण है। 2008 के मुकाबले 2009 में ये आंकड़ा 2.4 प्रतिशत बढ़कर 6.3 प्रति एक लाख पहुंच गया था। वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार 2008 में ये आंकड़ा 19.7 प्रति एक लाख था। फिर भी कजाकिस्तान (46.2) और लिथूआनिया (58.5) के मुकाबले ये काफी कम है।
0 comments:
Post a Comment