Wednesday, February 23, 2011

अंडे के अंदर निकला एक और अंडा!


लंदन। अगर आप अंडे खाने के शौकीन हैं और नाश्ते में अंडे के अंदर डबल योक [पीली जर्दी] निकल आए तो आप खुश ही होंगे। मगर कभी ऐसा हुआ है कि अंडे के अंदर एक और अंडा निकल आए? शायद नहीं..। यह दुर्लभ घटना ब्रिटेन में देखी गई।डार्सेट काउंटी के वेमाउथ कस्बे में जॉन फेलोज नाम के 68 वर्षीय व्यक्ति को ऐसा अंडा मिला, जिसके अंदर एक और अंडा निकला। उन्होंने जब नाश्ता बनाने के लिए अंडा फोड़ कर कटोरे में डाला, तो जर्दी में एक और तैरता छोटा भूरे रंग का अंडा देखा। उन्होंने वो छोटा अंडा अलग कर, धोकर रख दिया। फेलोज का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत से अंडे खाए, लेकिन ऐसा अंडा कभी नहीं देखा।विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक प्राकृतिक घटना के अलावा और कुछ नहीं है। अंडे के निर्माण के वक्त संभवत: मुर्गी को किसी प्रकार का झटका लगने से ऐसा हुआ होगा। फेलोज ने बताया, मैं जब नाश्ते के लिए अंडे खरीदने गया। तो यह अंडा आकार में कुछ बड़ा था। मुझे लगा कि इसमें दो योक होंगे, इस लालच में मैंने इसे खरीद लिया। मगर फोड़ने के बाद देखा तो इसमें दो योक नहीं बल्कि एक और छोटा सा अंडा निकला। यद्यपि मुख्य अंडे का स्वाद सामान्य ही था। मैंने छोटे अंडे को फोड़ा नहीं बल्कि उसे संभालकर रख लिया है।

0 comments:

Post a Comment