Monday, April 4, 2011

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स


बीजिंग। यहां 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है जो अश्लील सामग्री परोसते थे।चीन में दिसंबर 2009 से एक अभियान शुरु किया गया है जिसका मकसद ऐसी साइटों को बंद करना है जो पोर्नोग्राफिक पिक्चर, वीडियो या एड परोसते हैं।चीन के राज्य सूचना कार्यालय के अनुसार ये वेबसाइटें वेश्यावृत्ति और न्यूड वीडियो टॉक को बढ़ावा देते थे। सरकार चाहती है कि इंटरनेट के साथ मोबाइल पर आने वाली ऐसी सामग्री पर भी रोक लगाई जाए जो लोगों को मनोरंजन के नाम पर गंदगी फैला रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment