Friday, January 7, 2011

हॉलीवुड के लिए प्रेरणा बना चिडि़याघर!


लंदन। ब्रिटेन के एक परिवार का पशु प्रेम हॉलीवुड को इतना भाया कि उसने उन पर फिल्म बनाने की तैयारी कर डाली। डेवोन शहर में निजी चिडि़याघर चला रहा एक परिवार शेर, चीतों और हिरन जैसे कई जानवरों की देखरेख करता है।
कैमरून क्रोव के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार मेट डेमोन और स्कारलेट जोहान्सन जैसे नामी कलाकार काम करेंगे। इस फिल्म के इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है। पशुओं के प्रति उदार भाव रखने वाले 45 वर्षीय बेन मी ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर अगस्त 2006 में डार्टमोर जूलॉजिकल पार्क करीब 11 लाख पौंड (करीब आठ करोड़ रुपये) में खरीदा था।बेन ने बताया, चिडि़याघर को खरीदने का हमारा पहला प्रयास बेकार हो गया था, क्योंकि हमारे पास धन की कमी के साथ जानवरों को पालने का अनुभव नहीं था। एक साल तक कोई खरीदार न मिलने के कारण जानवरों का ठीक से रखरखाव नहीं हो पा रहा था। उसके बाद हम लोगों ने किसी तरह धन का प्रबंध करके इस चिडि़याघर को खरीदा। फिर बेन अपने परिवार के साथ चिडि़याघर में ही आकर रहने लगे। इस चिडि़याघर में पांच साइबेरियाई बाघ, तीन अफ्रीकी शेर, नौ भेडि़ए, तीन भूरे हिरन, दो तेंदुए, चार ऊदबिलाव समेत कई जानवर और पक्षी हैं। बेन के परिवार ने 2007 से इस चिडि़याघर को आम लोगों के लिए भी खोल दिया था। उसके बाद बेन ने इस पर एक किताब वी बॉट ए जू लिखी। इसकी अमेरिका में जबरदस्त ब्रिकी हुई।

0 comments:

Post a Comment