Thursday, January 6, 2011

डिस्कवरी देख मिला नया जीवन!


लंदन। साढ़े तीन साल से ह्वीलचेयर पर चल रहे ब्रिटेन के एक व्यक्ति की बीमारी को डॉक्टर नहीं पकड़ पा रहे थे और वह भी नहीं बता पा रहा था कि आखिर क्या हुआ, जिससे वह चलने-फिरने में नाकाम हो गया? तभी टीवी पर मकडि़यों के बारे में एक कार्यक्रम देखते हुए उसे सब कुछ याद आ गया और डॉक्टरों को उसके इलाज में कामयाबी मिलने लगी। अब यह व्यक्ति चलने-फिरने लगा है।पूरा माजरा यह है कि ब्रायन हॉलमैन के पैर में एक ऐसा घाव हो गया था कि दर्द के मारे वह चल-फिर नहीं सकते थे। बार-बार उनके पैर की सर्जरी होती थी। डॉक्टर 55 वर्षीय ब्रायन की बीमारी को पकड़ नहीं पा रहे थे। फिर एक दिन वह डिस्कवरी चैनल पर मकडि़यों से संबंधित एक कार्यक्रम देख रहे थे।इसमें एक महिला को तुर्की में ब्राउन रिकल्स स्पाइडर नाम की मकड़ी ने काटा था और उसे भी ब्रायन जैसी बीमारी हो गई थी। फिर ब्रायन को याद आया कि वह भी अपने परिवार के साथ तीन साल पहले तुर्की के इसी इलाके में छुट्टियां मनाने गए थे। वहां उन्हें इस मकड़ी ने काटा था। उस दौरान उन्होंने इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया और वापस चले आए। बाद में उनका घाव बढ़कर नासूर बन गया। डिस्कवरी पर इस कार्यक्रम को देखने के बाद वह अपने डॉक्टर के पास गए और सारी बात बताई। तब डॉक्टर ने उन्हें विशेषज्ञ के पास जाने की सलाह दी और ब्रायन का इलाज नए सिरे से शुरू हुआ। अब उनका घाव लगभग पूरा भर चुका है और वह वापस चलने लगे हैं।

0 comments:

Post a Comment