Thursday, January 6, 2011

धमकी के बाद तुर्की का विमान उतरा सुरक्षित


इस्तांबुल। नार्वे से इस्तांबुल आ रहे तुर्की के एक विमान में एक व्यक्ति ने अपने पास बम होने के दावा करते हुए काकपिट में घुसने का प्रयास किया, जिसे अन्य यात्रियों ने पकड़ लिया। इसके बाद विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया।इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अनातोलिया समाचार एजेंसी के मुताबिक, ओस्लो से आने वाली उड़ान संख्या 1754 से इस्तांबुल आने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसके पास से कोई विस्फोटक नहीं मिले।एजेंसी के मुताबिक उसने एक मास्क पहनने के बाद वह व्यक्ति विमान के अंदर दूसरों को धमकाने के साथ ही विमान को ओस्लो वापस ले जाने की मांग करने लगा। अनातोलिया के मुताबिक हालांकि दो यात्री उसे रोकने में सफल रहे। व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय क्यूमा यासार के तौर पर की गई है। उसके पास एक कार्ड था जिसमें उसे विकलांग व्यक्ति बताया गया था।व्यक्ति के बारे में और उसके इरादों के बारे में आगे की जानकारी नहीं मिल सकी है।बोइंग 737-800 के इस विमान में 60 यात्री सवार थे, जिसमें एकच्च् बच्चा और चालक दल के सात सदस्य भी सवार थे।

0 comments:

Post a Comment