Saturday, January 8, 2011

मृतकों की तस्वीरों वाली टैक्सी!


सिंगापुर। यदि आप सिंगापुर की यात्रा पर जा रहे है और वहां आपको तस्वीरों से सजी एक टैक्सी की सवारी का अवसर मिले तो सावधान रहे, ये मृतकों की तस्वीरे हो सकती है। दरअसल यहां एक ऐसी टैक्सी चल रही है जिसे मृतकों की तस्वीरों से सजाया गया है।सिंगापुर की एक महिला लोवेल टैन ने सिटीजन जर्नलिज्म वेबसाइट 'स्टाम्प' को बताया कि उसने एक ऐसी टैक्सी की सवारी की, जो अंदर से मृतक के विवरण के साथ प्रकाशित हुई जानकारी वाली तस्वीरों, खिलौनों और मृतकों की तस्वीरों से सजी हुई थी। टैन ने चोआ चूआ कांग इलाके में इस टैक्सी में सवारी की। इस इलाके में बहुत से कब्रिस्तान है।
समाचार पत्र 'स्ट्रेट्स टाइम्स' के मुताबिक 'नेशनल एनवायरानमेंट एजेंसी' के अनुसार सिंगापुर में अब भी केवल चोआ चूआ कांग कब्रिस्तानों में ही अंतिम संस्कार होता है। टैन कहती है कि कार में मृतकों की तस्वीरों और मृत्युलेखों के साथ कई खिलौने भी सजे हुए थे। वह कहती है कि यदि कोई व्यक्ति उस टैक्सी में यात्रा करने की हिम्मत कर सकेगा तो उन्हे आश्चर्य होगा।

0 comments:

Post a Comment