Thursday, January 6, 2011

नेता ने खींची अपने कातिल की लाइव तस्वीर


फिलीपींस के एक नेता ने अपने हत्यारे का फोटो खींच लिया। गोली लगने से इस नेता की अस्पताल ले जाते वक्तमौत हो गई लेकिन फोटो की मदद से कातिल को पकड़ लिया गया। डिस्ट्रिक्ट काउंसलर रेयनाल्डो डाग्सा द्वारा खींचे गए इस फोटो में उनका परिवार फैमिली फोटो के लिए तैयार होता हुआ दिखाई दे रहा है।इस फोटो में ही उनका कातिल उनपर निशाना लगा रहा है।स्थानिय पुलिस अधिकारी ज्यूड सांतोज के मुताबिक जिस वक्त डोग्सा नये साल की संध्या पर अपने परिवार की तस्वीर ले रहे थे ठीक उसी वक्त उनके कातिल ने उन पर निशाना साधा और वो भी कैमरा में कैद हो गया। डोग्सा को यह तस्वीर लेने के कुछ पल बाद ही गोली मार दी गई थी और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी।
परिवार ने इस फोटो को पुलिस को दिया था और फिलीपींस के एक प्रमुख अखबार ने इस फोटो को फ्रंट पेज पर प्रकाशित किया था। सोमवार को इस फोटो की मदद से कातिल को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के मुताबिक कातिलों की डोग्सा से शहर में कानून व्यवस्था को लेकर कुछ रंजिश थी। डोग्सा ने शहर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए कड़े कानून लागू कर रखे थे।फिलीपींस में गरीबी का एक बड़ा कारण हिंसा भी है। वहां के बाजारों में हथियार आसानी से बेहद सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। ब्लैक मार्केट में तो हथियार और भी कम दामों पर मिलते हैं।

0 comments:

Post a Comment