डलास। अमेरिका में दुष्कर्म और लूटपाट के मामले में 30 साल कारावास में गुजार चुके एक व्यक्ति को डीएनए परीक्षण के बाद बेकसूर पाया गया।अभियोजन पक्ष ने कहा कि जुलाई में रिहा हुए कोरनीलियस डूप्री जूनियर के डीएनए परीक्षण का निष्कर्ष जुलाई में जमानत पर उसके रिहा होने के ठीक एक सप्ताह बाद आया। इसमें उसे वर्ष 1979 में डलास की एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप से मुक्त कर दिया गया। डूप्री को जब 1980 में 75 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी तो उस समय वह केवल 20 साल का था। अभी उसकी उम्र 51 वर्ष है। वर्ष 2001 में डीएनए जांच में निर्दोष पाए जाने के बाद 41 लोगों को रिहा किया गया था जिन्हें गलत तरीके से सजा सुनाई गई थी।डलास काउंटी जिला अटार्नी क्रेग वेटिकंस का कहना है कि कनविक्शन इंटीग्रिटी यूनिट ने इस मामले की फिर से जांच की। इसमें जैविक साक्ष्य परीक्षण और अंतिम परीक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकला कि कोरनीलियस डूपी ने इस अपराध को अंजाम नहीं दिया था।
0 comments:
Post a Comment