Tuesday, January 4, 2011

बेवजह लगातार झूठ बोलते हैं ब्रिटिश नागरिक


लंदन। एक अध्ययन में कहा गया है कि ब्रिटिश नागरिक लगातार झूठ बोलते हैं और वह भी बेवजह। सर्वे में पाया गया कि ब्रिटिश नागरिक एक दिन में औसतन तीन बार झूठ बोलते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह झूठ किस बारे में है। कई बार वे कहां पर हैं, कितने घंटे काम कर रहे हैं, घर पर किए गए काम या नहीं किए गए काम के बारे में यू हीं झूठ बोल देते हैं।डेली एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि सहकर्मियों, मित्रों और बॉस के साथ झूठ बोलने वाले लोगों के जीवनसाथी भी झूठ बोलने के मामले में पीछे नहीं हैं। तीन हजार लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई कि एक तिहाई से अधिक ब्रिटेनवासी अपनी जिंदगी को आसान बनाने के लिए नियमित रूप से झूठ बोलते हैं।सर्वे में पता चला कि ब्रिटिश नागरिक अपने जीवनसाथी से अपनी पिछली जिंदगी के संबंधों को भी बढ़ा-चढ़ा कर ही बताते हैं। कई पुरुषों ने माना कि उन्होंने बढ़ा-चढ़ा कर बताया कि वे कितनी औरतों के साथ रात गुजार चुके हैं, वहीं ज्यादातर महिलाओं ने माना कि उन्होंने बेवफाई की है।यह सर्वेक्षण करवाने वाली कंपनी ट्वंटिएथ सेंचुरी फॉक्स होम एंटरटेनमेंट के प्रवक्ता ने कहा, 'इतने लोग लगातार झूठ बोलते हैं, यह सचमुच आश्चर्यजनक है। ज्यादातर समय यही लगा कि वे अपने जीवन को आसान बनाने के लिए झूठ बोलते हैं।'

0 comments:

Post a Comment