Wednesday, January 5, 2011

सऊदी अरब में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी स्वर्ण फैक्टरी


रियाद.सऊदी अरब 2011 के अंत तक दुनिया की सबसे बड़ी सोने की फैक्टरी लगाने की योजना बना रहा है। जेद्दाह में 22,000 वर्ग मीटर में बनने वाली इस फैक्टरी में 500 से 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।गोल्ड एंड जेवेल्स कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसम अल-श्राफी ने दैनिक 'अरब न्यूज' से कहा कि इस साल के अंत तक यह फैक्टरी बन जाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कम्पनी को स्वर्ण कारोबार में 25 साल से अधिक का अनुभव है और सऊदी अरब के पास मध्यपूर्व में सोने का सबसे बड़ा भंडार है।गैरलाभकारी संगठन वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने हाल ही में कहा था कि सऊदी अरब ने अपने स्वर्ण भंडार को दोगुना बढ़ाकर 323 टन कर लिया है।

0 comments:

Post a Comment