वाशिंगटन। अमेरिका के अरकांसस शहर में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इसमें एक हजार से ज्यादा काले रंग के मृत पक्षी आसमान से गिरे। वन्यजीव अधिकारियों ने इनकी मौत के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है। अरकांसस के 'गेम एंड फिश कमीशन' का कहना है कि मृत पक्षी शुक्रवार रात को बीबे इलाके में लगभग दो किलोमीटर क्षेत्र में मिले। पक्षी विज्ञानी करेन रोवे का मानना है कि शायद इनकी मौत ऊंचे 'लाइट पोस्ट' से टकराने से हुई है। एक अन्य कारण बताया जा रहा है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर की गई आतिशबाजी ने पक्षियों को डरा दिया और वे तनाव से मर गए। इनकी मौत की जांच के लिए 65 पक्षियों को प्रयोगशालाओं में ले जाया गया है।
0 comments:
Post a Comment