Monday, January 3, 2011

जुलाई में फिर मां बनेंगी मिशेल ओबामा?


वाशिंगटन. इंटरनेट की दुनिया में यह चर्चा गर्म है कि अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा प्रेग्‍नेंट हैं। ‘वीकली वर्ल्‍ड न्‍यूज’ ने बयान जारी कर कहा, ‘ह्वाइट हाउस ने घोषणा की है कि मिशेल ओबामा प्रेग्‍नेंट हैं।’ ‘वाइल्‍ड फायर’ जैसे गॉसिप ब्‍लॉग भी मिशेल ओबामा की प्रेग्‍नेंसी से जुड़ी खबरों को खूब हवा दे रहे हैं।इन अफवाहों को हवा देते हुए ‘सेलेब्रिटी डर्टी लाउंड्री’ ने ह्वाइट हाउस के प्रेस सेक्रेट्री रॉबर्ट गिब्‍स के हवाले से एक और ‘बयान’ जारी कर कहा, ‘मिशेल ओबामा प्रेग्‍नेंट हैं। उन्‍हें करीब दो महीने का गर्भ है और ओबामा दंपती को इस साल जुलाई के आखिर में एक बार फिर संतान सुख मिलने वाला है।’अभी ओबामा दंपती को साशा और मालिया नाम की दो बेटियां हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की गत नवंबर में भारत यात्रा में उनके साथ मिशेल ओबामा तो आईं लेकिन स्कूल होने के कारण उनकी बेटियां नहीं आ पाई थी।हालांकि ऐसी खबरें पूरी तरह गलत हैं और मिशेल प्रेग्‍नेंट नहीं हैं। क्‍योंकि न तो ह्वाइट हाउस और न ही ह्वाइट हाउस के प्रवक्‍ता गिब्‍स ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। यदि 46 साल की मिशेल और बराक ओबामा (49) वाकई अपनी तीसरी संतान की उम्‍मीद करते तो यह ब्लॉग की दुनिया से पहले खबरों की दुनिया में जगह पा चुकी होती।हालांकि सेलेब्रिटी डर्टी लाउंड्री ने मिशेल की प्रेग्‍नेंसी वाली खबर देने के बाद इसे अपडेट कर दिया है। वेबसाइट ने मान लिया है कि उन्‍होंने गलत खबर दी है।लेकिन इन सबके बीच यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर ऐसी अफवाह की वजह क्‍या था। दरअसल, टोरंटो से प्रकाशित टैबलॉयड ‘टोरंटो सन’ में 2011 के लिए कुछ भविष्‍यवाणियां छपी थीं जिसमें मिशेल की प्रेग्‍नेंसी की भविष्‍यवाणी भी शामिल थी।

0 comments:

Post a Comment