Friday, January 7, 2011

आवाज ने बदल दी भिखारी की तकदीर!


अमेरिका के टेड विलियम्स पिछले कई सालों से सड़कों पर बेघर जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर थे। ओहिओ स्टेट के कोलंबस में रहने वाले लियम्स की ये हालत शराब की लत के कारण हुई थी। उन्हें जीने के लिए भीख मांगनी पड़ रही थी।
विलियम्स कोलंबस की होस्टन स्ट्रीट के 171 जंक्शन पर हाथ में तख्ती लिए भीख मांग रहे थे, ऐसे में उनके करीब से वहां के एक अखबार की कैमरा टीम गुजरी।कैमरा टीम ने उनकी कीमती आवाज को पहचाना और 90 मिनट की क्लिप बनाई। विशेषज्ञों का कहना है कि ये आवाज उन्हें करोड़पति भी बना सकती है। ये क्लिप देखने के बाद उन्हें एमटीवी, एनएफएल और ईएसपीएन जैसे कई चैनलों से प्रस्ताव मिल चुके हैं।न्यूयॉर्क में जन्मे विलियम्स को बचपन से ही रेडियो सुनने का शौक था। वे रेडियो एनाउंसर्स की नकल किया करते थे और अपनी आवाज को विकसित करने के लिए उन्होंने काफी ट्रेनिंग ली थी।इसके बाद वे भी रेडियो एनाउंसर बन गए थे। फिर भी ड्रग्स, शराब और कई अन्य बुरी आदतों के कारण वे बर्बाद हो गए और भीख मांगने को मजबूर हो गए थे। अब उनका कहना है कि पिछले दो साल से मैंने किसी तरह का नशा नहीं किया है।

0 comments:

Post a Comment