Wednesday, January 5, 2011

अब चोरी नहीं हो सकेगा लैपटॉप


दुनिया की जानी मानी एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी क्विक हील ने लैपटॉप चोरी से बचने का तोड़ खोज निकाला है कंपनी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो लैपटॉप चोरी हो जाने के बाद उसकी लोकेशन को ढूंढ निकालेगा। इस लैपटॉप ट्रेकर को अपने लैपटॉप में डलवाने के लिए आपको कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।हर लैपटॉप को खरीदते वक्त उसमें तीन मैक आईडी दी जाती है ग्राहक को क्विक हील की वेबसाइट पर इन मैक आईडी की मदद से खुद को रजिस्टर करवाना होगा। इस वेबसाइट पर रजिस्टर करवाने के बाद आपका लैपटॉप भी क्विक हील की बेवसाइट पर रजिस्टर हो जाएगा। अगर चोरी होने के बाद कोई आपके लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो यह सॉफ्टवेयर उसकी लोकेशन की जानकारी आप तक पहुंचा देगा।क्विक हील कंपनी दुनिया के 50 से ज्यादा देशों को अपनी सेवा देती है और इसका सालाना 100 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर है।

0 comments:

Post a Comment