सोना पिछले पांच दिनों से गिरता जा रहा है और आगे भी इसके बारे में कोई खास उम्मीद नहीं है। यह नतीजा है अमेरिकी इकोनॉमी में सुधार का।अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़े बता रहे हैं कि उसमें सुधार है जिससे वहां की करेंसी मजबूत हुई है। इसका नतीजा है कि सोने की मांग गिरती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में गुरुवार को सोने में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट आई। अगस्त 2009 के बाद यह पहला मौका है कि सोने के दामों में लगातार इतने दिनों तक गिरावट हुई। सोने के समर्थन में चांदी, प्लेटिनम और पैलेडियम के दाम भी गिरे।सोने के दाम 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,367.53 डॉलर प्रति औंस हो गए। शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे कोरिया की राजधानी में सोल में सोना 1,368.40 डॉलर था। इस हफ्ते सोने के दाम 3.7 प्रतिशत गिर चुके हैं जबकि 2010 में सोना 30 प्रतिशत तक बढ़ा।न्यूयॉर्क के कॉमेक्स में फरवरी डिलीवरी का सोना 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,367.80 डॉलर प्रति औंस हो गया है। एक सर्वे में बाग लेने वाले 55 प्रतिशत कारोबारियों का मानना है कि सोने के दाम अगले हफ्ते भी गिरेंगे।
0 comments:
Post a Comment