ब्रासिलिया। ब्राजील की नई राष्ट्रपति दिल्मा रासेफ को ट्विटर पर मिली कथित धमकी की जांच अधिकारी कर रहे हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्विटर के उन संदेशों को अटॉर्नी जनरल के कार्यालय को सौंप दिया गया है और अगर धमकी वास्वविक प्रतीत हुई तो संघीय पुलिस भी इसकी जांच में जुट जाएगी।दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति 63 साल की रासेफ ने पिछले सप्ताहांत ही अपना कार्यभार संभाला है।सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के एक सदस्य ने शपथ ग्रहण के दौरान शनिवार को ट्विटर पर डाली गई इन धमकियों का संकलन कर अटार्नी जनरल के कार्यालय के हवाले किया।
0 comments:
Post a Comment