अगर आप माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इसके कई वर्सन में साइबर हमले का खतरा पैदा हो गया है।दरअसल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ संस्करण ऐसे हैं जिसके सॉफ्टवेयर में कुछ ऐसी खामियां हैं जिनका हैकर फायदा उठा सकते हैं। वे दूर से ही उनके कंप्यूटर पर कब्जा कर सकते हैं और डाटा चुराने से लेकर कुछ भी कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका से एक चेतावनी जारी की है और कहा है कि विंडोज की इस कमी को दूर करने का कंपनी प्रयास कर रही है। वह अभी एक सॉप्टवेयर डेवलप करने का प्रयास कर रही है जिससे यह खामी दूर हो सके। माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी कहा कि उसे अपने विंडोज पर किसी हैकर के हमले की खबर नहीं है। यह समस्या उसके कुछ ही संस्करणों में ही है जिसमें विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्ता, विंडोज सर्वर 2003 तथा विंडोज सर्वर 2008 में हो जा सकती है।लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के नए पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज 7, विंडोज सर्वर 2008 आर2 में नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट ने दिसंबर महीने में अपने विंडोज, इंटरनेट एक्सप्लोरर में आई खामियों को दूर करने की घोषणा की थी।
0 comments:
Post a Comment