Tuesday, December 21, 2010

आपकी जासूसी कर सकता है आपका आईफोन


लंदन. आईफोन में आप जिन एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करते हैं वे चुपके-चुपके आपकी जासूसी भी कर सकती हैं। एक नए अध्ययन में पता चला है कि स्मार्टफोन्स के आधे से ज्यादा प्रोग्राम और गेम्स एक बार डाउनलोड होने बाद निजी कम्पनियों को दोबारा डाटा भेज सकते हैं।अध्ययन में 101 एप्लीकेशंस शामिल किए गए, जिसमें देखा गया कि उनमें से 56 किसी न किसी तरह से एक निजी कम्पनी को फोन का नंबर उपलब्ध करा देते हैं। इस प्रक्रिया को 'युनिक डिवाइस आईडेंटीफायर' या यूडीआईडी कहते हैं।समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक करीब 47 एप्लीकेशन फोन के स्थान के बारे में जानकारी दे देती हैं जबकि पांच एप्लीकेशन उसे इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की उम्र, लिंग व अन्य निजी जानकारियां उपलब्ध करा देती हैं।
इन एप्लीकेशंस में लोकप्रिय एंग्री बर्ड्स गेम और म्युजिक सॉफ्टवेयर 'शैजैम' शामिल हैं। प्रत्येक आईफोन में ये दोनों एप्लीकेशन पहले से ही होती हैं। यह अध्ययन अमेरिका में हुआ था। 'वाल स्ट्रीट जर्नल' द्वारा किए गए इस शोध में कहा गया है कि आईफोन को इस्तेमाल करने वाला किसी भी तरह से इस जासूसी को रोक नहीं सकता है।

0 comments:

Post a Comment