वाशिंगटन। लोगों के शौक अजीबोगरीब होते हैं। कुछ को पुरानी चीजें जमा करने का शौक होता है, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं, जो पुरानी चीजों से कुछ नया गढ़ लेते हैं। अब एक अमेरिकी डिजायनर ने पुराने सूटकेस को कहीं भी ले जा सकने वाले म्यूजिक सिस्टम में बदल डाला है।अमेरिका के मिसौरी प्रांत के रहने वाले डिजायनर 26 वर्षीय डोमिनिक ओडबर्ट ने एक पुराने सूटकेस को एंटीक शॉप से खरीदा था। जिसे उन्होंने म्यूजिक सिस्टम में बदल दिया। इसे उन्होंने बूमकेस नाम दिया। उन्होंने पहला बूमकेस अपने लिए बनाया था। लेकिन जब उनके दोस्तों ने पार्क में सुनने के लिए कुछ और बूमकेस बनाने के लिए कहा, तो उन्होंने इसका व्यावसायिक निर्माण शुरु कर दिया।यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी से विजुअल ऑर्टस का कोर्स कर रहे ओडबर्ट ने इसे बनाने और बेचने के लिए लंबी छुट्टी भी ले ली है। 4 सौ वाट का यह म्यूजिक सिस्टम आकर्षक प्लास्टिक और परंपरागत डिजायनर चमड़े से निर्मित है। एक बूमकेस की कीमत उन्होंने 475 पाउंड (करीब 33 हजार रुपये) रखी है। ओडबर्ट को इसे बनाने में दो दिन लगते हैं। फिर दो दिन वह इसके परीक्षण में लगाते हैं।ओडबर्ट सूटकेस के बाहरी हिस्से में दो स्पीकर फिट करते हैं, जबकि बैटरी, एंम्लीफायर और तारों को सूटकेस के अंदर फिट किया जाता है। वह कहते हैं, हर सिस्टम की अपनी अलग खासियत है। इसलिए हम इसे बनाते समय ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हैं। ग्राहक इसे अपने साथ कहीं भी उठाकर आसानी से ले जा सकते हैं। इसकी आवाज काफी मजेदार है।
0 comments:
Post a Comment