Saturday, December 25, 2010

घूंसे बरसाकर आप महसूस करेंगे रिलैक्स


न्यूयॉर्क की सड़कों पर ये पांडा घूमते हुए देखा जा सकता है। अपने पास से गुजर रहे लोगों से ये खुद को घूंसे मारने के लिए कहता है। इस पांडा के पीछे छिपा असली चेहरा 33 वर्षीय नेट हिल का होता है। अपने इस सनकी आइडिए को नेट इस तरह समझाते हैं, मैं जानता हूं लोग नाराज हैं, उनकी इच्छा घूंसे मारने की है क्योंकि मैं भी कई बार ऐसा महसूस करता हूं। नेट का कहना है कि इस तरह लोगों का तनाव दूर हो जाता है। आपकी समस्या कितनी ही बड़ी क्यों न हो, चंद घूंसे बरसाकर आप राहत महसूस करने लगते हैं। नेट एक लेबोरेटरी में काम करते हैं। समाज सेवा के लिए उन्होंने खुद को एक पंचिंग बैग बना लिया है। फिलहाल तो वे सिर्फ शहर की व्यस्त सड़कों पर ही नज़र आते हैं। फिर भी वे इस सुविधा को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिससे की लोग उन्हें फोन लगाकर बुला सकें। पारिवारिक तनाव, काम को दबाव या फिर सिर्फ बोरियत में भी नेट पर पंच बरसाए जा सकते हैं। उन्हें इस तरह घूमते देख पहले लोगों को लगा कि ये कोई विज्ञापन मुहिम है। लोगों को समझ नहीं आता था कि ये आदमी खुद को मारने के लिए क्यों कह रहा है। फिर भी जब वे एक-दो पंच लगा लेते तो उन्हें मज़ा आ जाता था और वे अपनी बॉक्सिंग कला दिखाने लगते थे।

0 comments:

Post a Comment