लंदन.लंदन की कोर्ट ने एक भारतीय एयरहोस्टेस को करीब पौने दो करोड़ रुपए मूल्य की कोकीन की तस्करी करने के जुर्म में आठ साल कैद की सजा सुनाई है।एयर कनाडा में कार्यरत मनदीप शाही (27) ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चार किलो कोकीन की तस्करी की और उसे ड्रग्स माफिया के हवाले किया। कोर्ट ने अपराध में शामिल मनदीप के स्कूल के साथी साइमन हावर्ड हारवुड, बलजिंदर निज्जर (दोनों 28 वर्ष) और टैक्सी ड्राइवर गुलाम मलिक को भी सजा सुनाई है।
मनदीप ने अपने बचाव में कहा कि उसकी शादी बलजिंदर निज्जर के चचेरे भाई भूपिंदर सेंगरा से हुई है। उसके पति ने ही कोकीन उसके बैग में छिपा दी। लेकिन कोर्ट ने इस दलील को ठुकरा दिया।कैसे की तस्करी-मनदीप गत मार्च में कनाडा से लंदन आई थी। एयरहोस्टेस होने के नाते हीथ्रो एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच से बचते हुए वह एक होटल पहुंची। शंका होने पर अंडरकवर पुलिस अफसर ने उसका पीछा किया। उसने बलजिंदर निज्जर को मनदीप के कमरे से नीला बैग लेकर बाहर आते देखा।निज्जर यह बैग लेकर उसी होटल के एक अन्य कमरे में गया, जहां साइमन हावर्ड ठहरा हुआ था। निज्जर इस कमरे से खाली हाथ बाहर आ गया। थोड़ी देर बाद पुलिस अधिकारी ने टैक्सी ड्राइवर गुलाम मलिक को साइमन के कमरे में जाते देखा जो एक बैग लेकर बाहर आया। इस टैक्सी ड्राइवर को पुलिस ने रास्ते में रोका तो उसके पास एक किलो कोकीन मिली। पुलिस ने तत्काल साइमन के कमरे पर छापा मारा तो वहां तीन किलो कोकीन और मिली।
0 comments:
Post a Comment