Tuesday, December 21, 2010

चेहरा क्‍या देखते हो?


कहते हैं चेहरा व्‍यक्तित्‍व का राज खोलता है लेकिन अब विशेषज्ञों का कहना है कि आपका बातचीत का तरीका और व्यवहार ही अंजान लोगों पर सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ते हैं इसलिए बातचीत के तरीके पर ध्‍यान देने की जरूरत है।जर्मनी के फ्रेडरिक स्शिलर विश्वविद्यालय के शोधकर्ता तमारा रेकिक का कहना है कि उच्चारण और भाषा किसी के स्वभाव, उम्र, दिमागी स्थिति और जातीय इतिहास के बारे में बताते हैं। शोधकर्ताओं ने इस शोध के लिए जर्मनी और इटली के लोगों पर सर्वे किया। उनका कहना है कि व्‍यक्ति के व्‍यक्तित्‍व को संवारने में भाषा का बड़ा रोल होता है।

0 comments:

Post a Comment