सिंगापुर में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे एक व्यापारी की जान एक व्यक्ति ने अपनी किडनी देकर बचाई। लेकिन जब उसे पता चला कि उसे किडनी देने वाला उसकी पत्नी का दोस्त असल में उसका प्रेमी है तो उसकी हमदर्दी गुस्से में बदल गई। लेकिन अभी उसे और कुछ भी जानना था जो उससे भी ज्यादा बुरा था।दरअसल उसकी चार साल की बेटी का बाप भी उसे किडनी देने वाला व्यक्ति ही निकला।1998 में प्रेमविवाह करने वाला इस व्यक्ति को 2008 में किडनी संबंधित बीमारियां हुईं और उसे किडनी ट्रांस्प्लांट के लिए कहा गया। व्यापारी ने किडनी दाता खोजने की काफी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा। बाद में महिला ने अपने प्रेमी को उससे अपना पुराना क्लासमेट कहकर मिलवाया। वो किडनी देने के लिए राजी हो गया और जुलाई 2008 में आपरेशन किया गया। ऑपरेशन कामयाब रहा और व्यापारी ठीक भी हो गया। अहसान मानते हुए इस व्यापारी ने अपनी पत्नी के प्रेमी का व्यापार भी शुरु करवाया।ऑपरेशन के उसकी पत्नी का प्रेमी भी व्यापारी के घर में ही रहकर स्वास्थय लाभ ले रहा था। वो ठीक होने के बाद भी उसके घर से नहीं गया। व्यापारी को अहसास हुआ का उसकी पत्नी उसे किडनी देने वाले व्यक्ति का ज्यादा ख्याल रख रही है। इस को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। और एक दिन उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई।बाद में जब इस व्यापारी ने अपनी पत्नी के प्रेमी की भाभी को फोन किया तो उसे जो सच्चाई पता चली उससे उसकी दुनिया ही लुट गई। उसे पता चला कि उसकी पत्नी का उस व्यक्ति से काफी लंबे समय से अफेयर है और उसकी बेटी का असली बाप भी वहीं है।इसके बाद व्यापारी का खुद पर काबू नहीं रहा और उसने अपनी पत्नी और उसके प्रमी पर लॉरी चढ़ाने की कोशिश भी की। फिलहाल इस व्यापारी पर लॉरी चढ़ाने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। उसे 6 महीने की सजा भी सुनाई गई है।
0 comments:
Post a Comment