लंदन। ये कोई मामूली हस्ती नहीं हैं, बल्कि विश्व के जाने-माने औद्योगिक समूह वर्जिन ग्रुप के मालिक सर रिचर्ड ब्रेंसन हैं। उन्होंने हवाई सेवा कंपनी एयर एशिया-10 के मालिक से एक शर्त लगाई और हार गए। अब ब्रेंसन को एयर एशिया की फ्लाइट में एयर होस्टेस बनकर यात्रियों को डि्रंक्स और खाना परोसना होगा। इतना ही नहीं उन्हें एयर होस्टेस की ड्रेस, ऊंची एड़ी की चप्पल पहनकर महिलाओं जैसा मेकअप भी करना होगा।ब्रिटिश अखबार द डेली टेलीग्राफ के अनुसार ब्रेंसन को 21 फरवरी को एयर एशिया-10 की लंदन से कुआलालंपुर की उड़ान में अपनी सेवा देनी होगी। ब्रेंसन ने एयर एशिया-10 के मालिक टोनी फर्नाडीज से शर्त लगाई थी कि किसकी टीम फार्मूला वन कार रेस में आगे निकलेगी? इस मामले में फर्नाडीज की लोटस एफ वन टीम ब्रेंसन की रेसिंग टीम से आगे निकल गई।दोनों के बीच तय हुआ था कि जिसकी टीम पीछे रहेगी वह दूसरे के विमान में एयर होस्टेस बनेगा। अब जिस फ्लाइट में ब्रेंसन एयरहोस्टेस बनेंगे, उसकी टिकटों की नीलामी की जाएगी और इससे होने वाली अतिरिक्त कमाई को चैरिटी को जाएगी।
0 comments:
Post a Comment