यूरोपियन स्पेस एजेंसी द्वारा जारी इस तस्वीर को हब्बल स्पेस टेलीस्टोप ने खींचा है। इसमें हमारी पड़ोसी आकाशगंगा लार्ज मैगेलेनिक क्लाउड में गैसों से भरा एक बुलबुला नजर आ रहा है।यह बुलबुला 4 शताब्दी पहले हुए सुपरनोवा विस्फोट के बाद अस्तित्व में आया है। यह चित्र 2006 से अब तक विस्फोट के रिएक्शन पर रखी जा रही पैनी नजर का परिणाम है।
0 comments:
Post a Comment