Monday, December 13, 2010

अंटार्कटिक में डूब रही है नौका, खतरे में 42 लोग


सोल। दक्षिण कोरिया की मछली पकड़ने की नौका अंटार्कटिक महासागर में डूब रही है जिससे उसमें सवार 42 नाविकों की जान खतरे में है। तट रक्षक बल के अधिकारी ने कार्यालय नियमों के मुताबिक नाम जाहिर न करने की शर्त पर सोमवार को बताया कि न्यूजीलैंड के दक्षिण 1400 मील की दूर दक्षिण कोरिया की एक नौका डूब रही है। फिलहाल वहां चल रहे बचाव कार्यो और नौका की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। अधिकारी ने बताया कि नौका में सवार 42 लोगों में से आठ दक्षिण कोरिया के हैं। योन्हाप समाचार एजेंसी के मुताबिक नाव में चीन, इंडोनेशिया और वियतनाम के नाविक भी सवार हैं। दक्षिण कोरिया के वाईटीएन टेलीविजन स्टेशन ने बताया कि तट रक्षक बल ने न्यूजीलैंड से सहायता की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment