बर्लिन.जर्मनी के शहर डोर्टमुंड में वेश्याओं को ‘सेक्स टैक्स’ भरना होगा। ऐसा शहर की आर्थिक हालत सुधारने के लिए किया गया है। दरअसल वेश्याओं को रोजाना पांच पाउंड की एक टिकट खरीदनी होगी। शहर को उम्मीद है कि इस टैक्स की मदद से सालाना छह लाख पाउंड की मदद मिलेगी। शहरी मामलों के प्रवक्ता माइकल मेंडर्स का कहना है जर्मनी के कई शहरों में आर्थिक स्तर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डोर्टमुंड में इस समस्या से निपटने के लिए कई तरह के टैक्स लगाए गए हैं, लेकिन यह सबसे ज्यादा व्यवहारिक प्रस्ताव है।उन्होंने बताया कि इसके विकल्प के तौर पर एक और टैक्स का प्रस्ताव था। वह यह था कि रैड लाइट एरिया में आने वाले हर व्यक्ति पर टैक्स लगाया जाए लेकिन इस प्रस्ताव को राजनीतिक स्तर पर बहुत स्वीकृति नहीं मिल पाई।सेक्स टैक्स यूं तो अगस्त माह में पारित कर दिया गया था, लेकिन यह इसी हफ्ते लागू हुआ है। मालूम हो कि जर्मनी में वेश्यावृति को कानूनी रूप से मान्यता दी गई है। सेक्स वर्करों को अपनी आय पर टैक्स जमा करवाना पड़ता है
0 comments:
Post a Comment