वात्सायायन का कामसुत्र यूं तो काफी लोकप्रिय है लेकिन आज के परिपेक्ष्य में उसमें लिखी गई बातें अंतरंग संबंधों पर लागू नहीं होती। इसलिए अब नए जमाने के अनुसार इस किताब को फिर से लिखा जा रहा है। इस नई किताब को एएनडी हकसर ने लिखा है। पेंग्विन प्रकाशन इस किताब को छाप रही है।हकसर का कहना है कि इस किताब की मूल बातें वही है बस इसे नए जमाने की भागदौड़ भरी जिंदगी के अनुरूप बनाने की कोशिश की गई है। कामसूत्र में जो बताया गया है वह संस्कृत में है। उसकी भाषा लोगों की समझ में आने लायक बनाई गई है।कुछ चीजें इसमें नई हैं जैसे तनाव भरी जिंदगी में सेक्स का आनंद कैसे उठाया जाए, महिलाएँ इसके प्रति उदासीन क्यो हो जाती है। इन संबंधों के लिए उपयुक्त आसन क्या हैं और कम समय में भी इसका आनंद कैसे उठाया जाए आदि। कुल मिलाकर इस किताब को शहरी जीवनशैली के अनुरुप बनाने की कोशिश की गई है।
0 comments:
Post a Comment