लंदन। सोशल नेटवर्किंग साइट के दीवाने युवा ही नहीं बुजुर्ग भी हैं। ब्रिटेन की एक 103 वर्षीय महिला दुनिया में फेसबुक की सबसे उम्रदराज यूजर बन गई हैं।ब्रिटिश अखबार 'द सन' के मुताबिक लिलियन लाए अपने आई पॉड के जरिए फेसबुक का इस्तेमाल अपने सात पोते-पोतियों व 13 परपोते-पोतियों के संपर्क में रहने के लिए करती हैं।
उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही रोमांचक है। चीजों के बारे में जानने का यह शानदार जरिया है। मैं तो सभी बुजुर्गो को यही सलाह दूंगी कि वे अपने परिवार के संपर्क में रहने के लिए इसका इस्तेमाल करें।' पूर्व होटल व्यवसाई लिलियन के फेसबुक पर 34 दोस्त हैं।उन्हें इस साइट के बारे में उनके 47 वर्षीय पोते स्टीव ने बताया था। स्टीव ने बताया, 'युवा वर्ग की गतिविधियों को जानने में उनकी बहुत दिलचस्पी है। हालांकि कुछ साइट पर किशोरों कीऊलजलूल हरकतें देखकर उनकी भौहें तन जाती हैं।'उनसे पहले यह रिकॉर्ड 104 वर्षीय आइवी बीन ब्रैडफर्ड के नाम था, जिनकी इस साल जुलाई में मौत हो गई थी। फेसबुक के प्रवक्ता ने लिलियन को साइट की सबसे उम्रदराज यूजर होने की पुष्टि नहीं की है।
0 comments:
Post a Comment