Monday, December 13, 2010

बिल्ली ने डायल किया 999 नंबर


लंदन। लोग यदि आपात स्थिति में पुलिस को डायल करें, तो बात समझ में आती है। परंतु जब बिल्ली यह काम करे तो आश्चर्य लाजमी है। ब्रिटेन में स्वानसी के ब्रिनमिल में रिटायर लेक्चरर होवार्ड मॉस के घर में लगे टेलीफोन से उनकी पालतू बिल्ली ने पुलिस के पास 999 नंबर डायल कर उन्हें चकित कर दिया। बिल्ली की ओर से यह आपात नंबर डायल करने के बाद पुलिस मॉस के घर पहुंच गई। 64 वर्षीय मॉस रात्रि के ढाई बजे अपने बिस्तर से उतर कर आए और देखा कि उनके घर के दरवाजे पर पुलिस खड़ी है। पुलिस ने मॉस से कहा कि वे उनके घर से प्राप्त हुए आपात कॉल के बाद वहां आए हैं। इस पर मॉस ने कहा कि वह तो कई घंटों से सो रहे हैं। मॉस इस घटना पर चकित रह गए। परंतु कंप्यूटर पर कॉल की जांच से पता चला कि यह उनके घर से ही की गई थी। मॉस ने बताया कि एक पुलिसवाले ने घर में देखा कि उनकी बिल्ली उसी टेबल पर सोई हुई है, जिस पर फोन रखा हुआ था। फोन हुक से अलग था और बिल्ली का एक पंजा उसके की बोर्ड पर था। इसे देखकर पुलिस अधिकारी ने निष्कर्ष निकाला कि बिल्ली ने ही अपने पंजे से 999 नंबर डायल किया है। पुलिस को यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि आपात नंबर डायल करने वाली एक बिल्ली है। स्वानसी विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य करने वाले स्वान ने पुलिसवालों से कहा कि बिल्ली उनके साथ लंबे समय से है और बहुत मित्रवत है। परंतु वह उसके इस कार्य से अनजान थे।

0 comments:

Post a Comment