Saturday, December 18, 2010

वेश्याओं को पकड़ने पुलिस जाती तो है लेकिन...!


हांगकांग.हांगकांग में वेश्यावृत्ति के खिलाफ चलाए जाने वाले गोपनीय अभियानों के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा मुफ्त में यौन सुख लेने के खिलाफ वेश्याओं की शिकायतों में 2010 में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक स्थानीय समाचार पत्र 'चाइना मार्निग पोस्ट' के अनुसार वर्ष 2010 में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 43 शिकायतें वेश्याओं के लिए काम करने वाले एक संगठन ने दर्ज कराई है। पिछले साल इस तरह की केवल दस शिकायतें ही दर्ज की गई थीं।पत्र के मुताबिक संगठन 'जी तेंग' ने दावा किया है कि एक मामले में तो हांगकांग पुलिस का एक अधिकारी यौन सुख लेने के लिए एक ही वेश्या के पास दस बार गया। हांगकांग में पुलिस के लिए बनाए गए कायदे कानून हालांकि इस बात की इजाजत देते हैं, लेकिन नियमों के मुताबिक अपने यौन सुख की कमी को पूरा करने के लिए अधिकारियों को पैसा देकर वेश्याओं के साथ यौन सम्बंध बनाना होगा।उल्लेखनीय है कि पुलिस के लिए बनाए गई इस विवादास्पद नीति का जी तेंग और कुछ विधायकों ने यह कहते हुए विरोध किया था कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा इन कानूनों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment