Thursday, December 16, 2010

शरीर से भूत निकालने में निकल गई जान


आस्ट्रेलिया में अपने दो साल के बेटे की जान लेने वाली एक महिला को जीवन भर देखरेख में रहना पड़ेगा। कोर्ट ने इस महिला को ताउम्र देखभाल केंद्र में रखे जाने का आदेश दिया है।एडिलेड की इस महिला ने अपने दो साल के बेटों को सिर्फ इसलिए मार दिया था क्योंकि उसे लगता था कि उसके बेटे पर प्रेत-आत्माओं का साया है।कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान 23 वर्षीय रशैल चैरी हैडले को अपने दो वर्षीय बेटे ड्यूक की हत्या का दोषी नहीं पाया गया है। कोर्ट के सामने यह तथ्य आया कि जिस वक्त रशैल अपने बेटे के सीने पर चढ़ी थी उस वक्त वो ये सोच रही थी कि वो अपने बेटे को किसी प्रेत आत्मा के चंगुल से छुटा रही है। उसका इरादा अपने बेटे की जान लेने का नहीं था।आस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को मामले की सुनवाई में जज ने रशैल को उम्र भर सुरक्षित देखभाल में रखे जाने का आदेश दिया। यदि मनोवैज्ञानिक इलाज के बाद उसे ठीक पाया गया तो ही उसे रिहा किया जा सकेगा।मौत की मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी। रशैल जब उसके सीने पर चढ़कर उसका मुंह दबा रही थी तो उसे लग रहा था कि वो उसके शरीर से प्रेत-आत्मा को निकाल रही है।

0 comments:

Post a Comment