Tuesday, December 14, 2010

20 साल बाद पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा ताजमहल!


आगरा। दुनिया की विश्व विरासत सूची में शामिल आगरा के ताजमहल पर नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि आज से बीस साल बाद इस खूबसूरत इमारत को लोग देख ही न पाएं। यह दावा किया है ब्रिटेन के प्रतिष्ठित फ्यूचर लेबोरेटरी की एक रिपोर्ट ने।अखबार डेली एक्सप्रेस के मुताबिक रिपोर्ट में लिखा है कि पर्यटन के दबाव से ऐसा होने का खतरा है। रिपोर्ट में ताजमहल के अलावा मिस्त्र के पिरामिड और इटली के वेनिस शहर का भी उल्लेख किया गया है।
रिपोर्ट में सुझाव भी दिया गया है कि इन जगहों पर आम लोगों के जाने पर रोक लगा देनी चाहिए। वैज्ञानिक इयान पियरसन ने कहा है कि पर्यटन की सुविधाएं कुछ ही स्थलों पर होनी चाहिए। और इनके टिकट इतने महंगे कर देने चाहिए कि यहां आने वाले लोगों की संख्या कम हो जाए।गौरतलब है कि ताजमहल का निर्माण 1653 में मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताजमहल की याद में करवाया था।1983 में यूनेस्को ने इसके संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इसे विश्व की विरासत का दर्जा दे दिया था।

0 comments:

Post a Comment