Saturday, December 18, 2010

बदन पर कपड़ों की जगह खाने की चीज


लोगों के खाने और उनकी इच्छाओं के बीच में क्या कनेक्शन है? शायद यही सवाल टेड सेबारेसे के दिमाग में गूंज रहा था, इसलिए उन्होंने इस फूड फैशन फोटोग्राफी की कल्पना कर डाली। अपनी इस कल्पना को हकीकत बनाकर उन्होंने हंगर पेन्स नाम दिया है।इन मॉडल्स के बदन पर नजर आ रहे कपड़े पूरी तरह खाने की चीज़ों से बने हुए हैं। इसके अलावा उनमें इन मॉडल्स की तमन्ना या हसरत भी नजर आती है। टेड सेबारेसे की क्रिएटिव सोच के अलावा इस कलेक्शन में डिजाइनर एमी गुडहार्ट, डेनिअल फेल्ड और वैश्ले नॉल्ट की भी मेहनत है।हर ड्रेस में इन फूड आइटम्स को मजबूती से जोड़ा गया है। इसमें कई घंटों का वक्त लग जाता था। इनमें से एक ड्रेस तैयार करने में उन्हें छह घंटे का वक्त लग गया था। इतनी मेहनत के बाद नतीजे देखकर उनकी टीम संतुष्ट है।

0 comments:

Post a Comment