चार गमगीन बच्चियों ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए उधार लिया पैसा चुकाने के लिए क्रिस्मस से दस दिन पहले अपने खिलौने ऑनलाइन बेचने का फैसला किया है। 12 साल की लॉरेन, 8 साल की जोडी, 6 साल की क्लॉए और 3 साल की एमी की 30 वर्षीया मां डोना इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं।ऐसे में उन्होंने अपनी बेटियों से कहा था कि वे उनके पिता के अंतिम संस्कार पर खर्च हुए तीन हजार पाउंड चुकाने के लिए घर का कुछ सामान और पालतू जानवर बेच रही हैं। ये सुनकर इन मासूम बच्चियों ने भी अपने खिलौने पिता पर कुर्बान करने का फैसला कर लिया था। पिछले दिनों उनके पिता जैसन ली की मैटास्टेटिक मैलानोमा की (स्किन कैंसर) से मृत्यु हुई है। वे पिछले तीन साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे। डोना कहती हैं कि उनके लिए जो प्यारा और कीमती सामान था, उनकी बेटियां वो बेचना चाहती हैं। ये देख डोना को रोना आ रहा है। डोना को अब अपना घर भी छिन जाने का डर है क्योंकि जैसन की मौत से सिर्फ चार हफ्ते पहले ही उन लोगों ने शादी की थी। इतने कम समय में उनका नाम मॉर्टगेज में नहीं चढ़ा होगा। उनके बहुत से रिश्तेदार घर के पास ही रहते हैं। जैसन की बीमारी के दौरान भी उन लोगों ने काफी मदद की थी और आगे भी उनसे ऐसी उम्मीद है। उनकी परेशानी सुनकर स्पाब्रेक्स वेबसाइट वालों ने खिलौने नीलाम करने के लिए डैडीज फ्यूनेरल फंड नाम से वेबसाइट शुरू की है, जिस पर लोग डोनेशन दे सकते हैं
0 comments:
Post a Comment