Tuesday, December 14, 2010

मौत के इंतज़ार में हैं 835 कैदी


बगदाद.इराक के आंतरिक मंत्री जावद अल-बोलानी ने कहा है कि देश की जेलों में 800 से अधिक ऐसे कैदी बंद हैं जिन्हें अदालत मृत्युदंड की सजा सुना चुकी है।समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक आतंकवाद के मुद्दे पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान बोलानी ने कहा कि आतंकी अपराधों के मामलों में इराक में 14,500 लोगों को सजा सुनाई गई थी। इनमें से कुछ अपराधियों को फांसी तथा कुछ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी/बोलानी ने कहा कि देश में 835 लोग फांसी की सजा का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "सरकार न्याय का पालन करने की कोशिश कर रही है।" इराकी सरकार के प्रवक्ता अली-अल-दाबाग ने जुलाई में कहा था कि वर्ष 2005 से 2009 के बीच 230 लोगों को फांसी दी गई।

0 comments:

Post a Comment