Friday, December 17, 2010

धूप में कीजिए मोबाइल व लैपटॉप रिचार्ज


पुणे की कंपनी किर्लोस्कर इंटीग्रेटेड टेक्नोलोजी लिमिटेड ने सौर उर्जा के आधार पर एक ऐसी छतरी तैयार की है, जिसके जरिए आप लैपटॉप या मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं।अगली बार से जब आप यात्रा पर जाएंगे तो आपके मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य बैटरियों के चार्जिंग की चिंता नहीं रहेगी। क्योकि अब सौर उर्जा के आधार पर आपके इन संसाधनों की बैटरी चार्ज हो जाएगी, जिससे आपको बिजली की जरूरत नहीं होगी। दरअसल यह संभव हुआ है किर्लोस्कर इंटीग्रेटेड टेक्नोलोजी के कारण। पुणे की कंपनी किर्लोस्कर इंटीग्रेटेड टेक्नोलोजी लिमिटेड ने सौर उर्जा के आधार पर एक ऐसी छतरी तैयार की है, जिसके जरिए आप लैपटॉप या मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं।कंपनी का कहना है कि पर्यटन या फिर कहीं यात्रा पर जाने के समय मोबाइल और लैपटॉप की बैटरी को अगर चार्ज करना होता है तो कोई साधन नहीं होता है। कंपनी ने इसी को देखते हुए एक ऐसी छतरी तैयार की है जिससे कहीं भी मोबाइल, लैपटॉप के अलावा अन्य उपकरणों की बैटरी भी चार्ज की जा सकती है।कंपनी का कहना है कि यह छतरी सौर उर्जा को बिजली के रूप में परिवर्तित कर देती है और फिर उससे मोबाइल और लैपटाप चार्ज किया जा सकता है। छतरी पर लगे एक पीवी पैनल से पांच वोल्ट की बिजली मिलती है। इस बिजली के माध्यम से ही मोबाइल या लैपट़ॉप चार्ज होता है। इसके विभिन्न उत्पादों में 5 वोल्ट से 70 वोल्ट की बिजली तैयार होती है और इसकी कीमत 4,000 से लेकर 24,000 रुपए के बीच होती है। इसकी एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके उपकरण लंबे समय तक चलते हैं और खराब नहीं होते हैं।

0 comments:

Post a Comment