डाबड़ा गांव की विधवा महिला रेखा रानी के पास मंगलवार शाम 7:30 बजे दिल्ली से एक फोन आया। रेखा ने फोन रिसीव किया तो दूसरी ओर से उसकी बेटी की आवाज सुनाई दी।बेटी ने रोते हुए अपनी मां को बताया कि मां मुझे मेरे पति ने दिल्ली में जीबी रोड पर एक कोठे पर 50 हजार रुपए में बेच दिया है। अगर मुझे बुधवार सुबह तक यहां से मुक्त नहीं कराया गया तो ये लोग मुझे आगे बेच देंगे। बेटी के ऐसे अल्फाज सुनकर मां के हाथ पांव फूल गए। वह देर रात किसी तरह हिसार के सदर थाने पहुंची।यहां आकर उसने अपनी व्यथा पुलिस को बताया। रेखा रानी ने बताया कि कई साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उसने किसी तरह अपनी बेटी की शादी पांच साल पहले आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सदलपुर निवासी राजेंद्र के साथ की थी। करीब तीन साल पहले राजेंद्र अपनी बीवी को लेकर गुड़गांव चला गया। महिला की मानें तो करीब पांच महीने से उसकी बेटी से उसका संपर्क नहीं हो रहा था। वह अपने दामाद से इसका कारण पूछती तो वह किसी न किसी बहाने टालमटोल कर देता।महिला ने बताया कि मंगलवार शाम उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन रिसीव किया तो कई महीनों बाद बेटी की आवाज सुनाई दी। जब बेटी ने आपबीती बताई तो उसकी आंख से आंसू छलक आए।पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके दामाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने महिला की बेटी को कोठे से बरामद करने के लिए रात को ही एक टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी।
0 comments:
Post a Comment