Monday, December 13, 2010

ब्रिटेन की जासूसी कर रही रूसी सुंदरियां!


लंदन। कम से कम 20 रूसी सुंदरियां ब्रिटेन में मौजूद हैं, जो जासूसी करने में लगी हैं। ये सभी चर्चित रूसी एजेंट अन्ना चैपमैन द्वारा बनाए एक संगठन की सदस्य हैं। देश के प्रमुख अखबार डेली एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है।अखबार के मुताबिक इन सभी सुंदरियों को ब्रिटेन के राजनयिकों और राजनीतिज्ञों को लुभाने के लिए क्रेमलिन [रूसी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास] से आदेश मिलता है, ताकि ब्रिटेन के व्यापारिक संबंधों और राष्ट्रीय सुरक्षा की जानकारी मिल सके। इन जासूस सुंदरियों का हथियार सेक्स है। ब्रिटिश जासूस एजेंसी एमआई5 के मुताबिक स्लीपर सेल का गठन चैपमैन ने किया था। उन्हें इस जुलाई में अमेरिका ने जासूसी के आरोपों में अपने देश से निष्कासित कर दिया था। वास्तव में चैपमैन ने 2006 से ही ब्रिटेन में भेजने के लिए पुराने सोवियत गणराज्यों आर्मीनिया, बेलारूस और यूक्रेन के 20 छात्राओं से संपर्क किया था। एमआइ5 के एक सूत्र ने कहा, 'अन्ना चैपमैन आधुनिक युग की माताहारी है, जिसके आकर्षण में फंसकर राजनयिक और व्यवसायी घुटने टेक देते थे।' माताहारी डच नृत्यांगना थी, जिस पर प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी के लिए जासूसी करने का आरोप था।

0 comments:

Post a Comment