जापान. अब कैंसर की पहचान के लिए किसी डॉक्टरी जांच या सलाह की जरूरत नही रही बस एक कुत्ता घर लाइए और हो जाइए निश्चिंत।जापान में सेंट सुगर कैंसर स्निफिंग डॉग ट्रेनिंग सेंटर और क्यूशू विश्वविद्यालय के डॉक्टरों की टीम ने एक शोध के बाद ये परिणाम निकाला है कि प्रशिक्षित स्निफर डॉग विशेष प्रकार के कैंसर की पहचान केवल सूंघ कर ही कर सकता है। बस उसे सूंघने के लिए मरीज का स्टूल या उसके पसीने की गंध चाहिए। उन्होने एक प्रशिक्षित स्निफर डॉग के प्रदर्शन द्वारा इस परिणाम की पुष्टि की।टीम का कहना है कि -हमने 48 ऐसे लोगों का परीक्षण किया जिन्हे आंतों का कैंसर था जबकि 258 ऐसे लोगों को इस टेस्ट में शामिल किया जिन्हे आंतों का कैंसर नही था, लेकिन पूर्व में उन्हे कैंसर की शिकायत रह चुकी थी। कुत्ते ने पसीने की गंध के द्वारा 95 प्रतिशत और स्टूल टेस्ट के द्वारा 98 प्रतिशत सही परिणाम दिए। इससे ये साबित होता है कि कैंसर से पीडि़त मरीज के पसीने से एक विशेष प्रकार की रासायनिक गंध निकलती है जो कुत्ते को रोग पहचानने में मदद करती है।
0 comments:
Post a Comment