Wednesday, February 9, 2011

300 करोड़ की आलीशान कोठियों में रहेंगे पाकिस्तानी सांसद


इस्लामाबाद.पाकिस्तान में एक संसदीय समिति ने सांसदों के लिए तीन अरब रुपये की लागत से आलीशान आवास के निर्माण का निर्णय लिया है। जबकि विपक्ष ने इस परियोजना का विरोध किया है, क्योंकि देश पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है।समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' के मुताबिक आवास एवं पुस्तकालय के लिए संयुक्त संसदीय समिति ने मंगलवार को निर्देश दिया कि सांसद आवास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाना चाहिए।प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने चंद सप्ताह पहले सांसद आवास योजना के विस्तार की घोषणा की थी।इस परियोजना में 106 अतिरिक्त सुइट्स (आवास) के साथ ही 500 सर्वेट क्वोर्टर्स और सांसदों को अपने आवासों से संसद भवन पहुंचने के लिए एक भूमिगत सुरंग का निर्माण शामिल है।विपक्षी नेता निसार अली खान ने इस विशाल परियोजना का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान वित्तीय संकट से जूझ रहा है, तो ऐसे समय में इस तरह के खर्चीले आवास बनाने की कोई जरूरत नहीं है।
सूत्रों ने अखबार को बताया है कि सीनेट के सदस्यों के सामने संसदीय आवासों में रहने की समस्या है।संयुक्त संसदीय समिति की एक सदस्य, सायरा तरार भी इस परियोजना के खिलाफ हैं। अखबार ने तरार के हवाले से कहा है, "आलीशान आवासों के निर्माण पर अरबों रुपये खर्च करने का यह उचित समय नहीं है। वह भी यह जानते हुए कि देश लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था एवं मुद्रास्फीति की उच्च दर के कारण बुरी तरह पीड़ित है।"पिछले वर्ष दिसम्बर में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने लगातार बढ़ते बजटीय घाटे को कम करने के लिए पाकिस्तान को चेताया था।वित्त राज्य मंत्री हीना रब्बानी खार ने कहा था कि पिछले तीन वर्षो के दौरान छह अरब डॉलर के पुनर्भुगतान के बावजूद पाकिस्तान 53 अरब डॉलर से अधिक के विदेशी कर्ज के बोझ से दबा है।

0 comments:

Post a Comment