Wednesday, February 9, 2011

प्रतियोगिता जीतो, इनाम में बीवी पाओ


वेलिंगटन।। आपने अब तक प्रतियोगिताओं में इनाम के तौर पर रुपये, मेडल और अन्य चीजें मिलते सुना होगा और देखा होगा, लेकिन न्यू ज़ीलैंड में एक प्रतियोगिता ऐसी हो रही है जिसमें जीतने वाले को इनाम में स्वयंवर के विजेता की तरह बीवी मिलेगी।न्यू जीलैंड की रेडियो कंपनी ' द रॉक ' ने यह प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें जीतने वाले को यूक्रेन में 12 रातें बिताने और एक एजेंसी से अपनी मनपसंद दुल्हन पसंद करने का इनाम मिलेगा। हालांकि, न्यू जीलैंड में रेडियो कंपनी की इस ‘ पत्नी जीतो प्रतियोगिता ’ को लेकर देश में काफी बवाल मच रहा है।इसकी देश में खासी आलोचना हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सू ब्रोडफोर्ड ने कहा, ' यह परेशान करने वाली बात है कि एक व्यावसायिक चीज ने सबसे सार्थक मानवीय रिश्ते को भी व्यावसायिक बना दिया है। यह रिश्ता वास्तव में एक इनाम की तरह दिया जा रहा है।
यह प्रोग्राम 28 फरवरी को समाप्त होगा। इसमें पांच फाइनलिस्ट होंगे, जिनके दोस्त और परिवार वाले उनके चरित्र का आकलन कराएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए कंपनी ने एक मनोवैज्ञानिक को भी नियुक्त किया है।दूसरी तरफ, रॉक प्रोग्राम के डायरेक्टर ब्रोड किंग ने बताया कि यह कार्यक्रम ‘ हंसने के लिए ’ है। उन्होंने कहा, ' आगे की बात उन दोनों लोगों पर ही निर्भर करेगी कि उन्हें शादी करनी है या नहीं। हम वास्तव में उनकी शादी नहीं कराने जा रहे हैं। '

0 comments:

Post a Comment