Wednesday, February 9, 2011

फेसबुक पर बॉस को गाली दो , कानून आपके साथ है


वाशिंगटन, अब कोई कंपनी अपने किसी कर्मचारी को सिर्फ इसलिए बाहर नही कर सकती कि उसने फेसबुक पर अपने जॉब के बारे में कोई टिप्पणी की है।अमेरिका में नेशनल लेबर रिलेशन बोर्ड ने एक कंपनी के खिलाफ किसी टिप्प्णी को संघीय श्रम कानून के तहत बोलने की आजादी का अधिकार माना है। गौरतलब है कि ये फैसला एक कंपनी और बोर्ड के बीच मुकदमें के बाद आया है जिसपर मीडिया की गंभीर नजर थी।एम्बूलेंस कंपनी ने अपने एक इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को केवल इसलिए बाहर कर दिया था कयोंकि उसने फेसबुक पर अपने काम के बारे में निगेटिव कमेंट किया था। डॉनमेरी सूजा से उसके सुपरवाइजर ने कहा था कि एक कस्टमर ने उसके बारे में कंप्लेंट की है जिसपर उसने अपने पर्सनल कंप्यूटर से टिप्पणी की थी।

0 comments:

Post a Comment