Wednesday, February 9, 2011

मुस्लिम देशों में नहीं मनेगा वेलेंटाइन डे


इस्लामाबाद। वेलेंटाइन डे [14 फरवरी] के लिए प्रेमी युगल भले ही तैयारी न कर पाएं हो, लेकिन मुस्लिम देशों में इस दिन के विरोध की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मलेशिया और पाकिस्तान में कई गुट इसके विरोध की तैयारियों में मशगूल हैं।
मलेशिया में इस्लामिक पार्टी पीएएस की युवा शाखा के प्रमुख नसरुद्दीन हसन तनवानी ने कहा, '14 फरवरी को अधिकारी तलाशी अभियान चलाएंगे।' पीएपी विपक्षी गठबंधन दल का हिस्सा है, जिसने वर्ष 2008 में चार राज्यों में चुनाव में जीत हासिल की थी।तनवानी ने कहा, 'हमने उन जगहों की पहचान की हैं जिनका इस्तेमाल प्रेमी युगल द्वारा किया जाता है। हम वहां पर स्थानीय अधिकारियों के साथ पार्टी सदस्यों की भी तैनाती कर रहे हैं ताकि इस अनैतिक कृत्य को रोका जा सके, जो इस्लाम के नियमों का उल्लंघन है।'उन्होंने बताया कि वेलेंटाइन डे के मौके पर अविवाहितों को होटल में मुफ्त कमरे जैसे कई लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। हम इस पर अंकुश लगाने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा, 'हम प्यार पर अंकुश नहीं लगा रहे बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे जो भी करें मर्यादा में और इस्लाम के अनुरूप हो।'
वहीं पाकिस्तान में एक कट्टरपंथी गुट ने इस दिन के विरोध की योजना बना ली है। तहरीक तहाफ्फुज नामूस-ए-रिसालत नाम के इस गुट ने 14 फरवरी को लाहौर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। गुट के महासचिव मुहम्मद अली नक्शबंदी ने कहा कि गुट के सदस्य वेलेंटाइन के मौके पर दाता दरबार मस्जिद के सामने एक रैली आयोजित करेंगे। नक्शबंदी ने कहा,'हम 14 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाएंगे।'

0 comments:

Post a Comment