Friday, February 11, 2011

पैरंट्स बनने के लिए नहीं रहा शादी का बंधन


अमेरिका और ब्रिटेन में पारंपरिक पारिवारिक ढांचा लगातार बिखर रहा है। अमेरिका में साल 1964 तक जहां 93 पर्सेंट बच्चे शादीशुदा पैरंट्स की संतान थे, वहीं 2009 आते-आते शादीशुदा मां-बाप के बच्चों की तादाद घटकर 58 पर्सेंट आ गई। यानी 42 पर्सेंट बच्चे बिना शादी के रह रहे पैरंट्स की संतान थे। ब्रिटेन में तो 2009 में जन्म लेने वाले 46 पर्सेंट बच्चे गैर शादीशुदा पैरंट्स की संतान थे।बिना शादी किए पैरंट्स बनने के इस ट्रेंड के पीछे कई वजहें हैं। कुछ परिवारों के लिए शादी की रस्में इसलिए भी ऑप्शनल बन गई हैं, क्योंकि मुख्य धारा के अमेरिकियों में अब लिव-इन रिलेशन को बुराई नहीं माना जा रहा। कई के लिए शादी रोके रखना उनकी वित्तीय जरूरत है। वहीं, कुछ मामलों में तो पैरंट्स को शादी करने का मौका ही नहीं मिल पाता, क्योंकि पार्टनर साथ छोड़कर भाग चुका होता है।वजह जो भी हो, सच तो यह है कि बिना शादी के परिवार बन रहे हैं और इनमें भारी इजाफा हुआ है। पिछले 70 साल में अमेरिका में गैर शादीशुदा जोड़ों से जन्मे बच्चों की संख्या में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है। फ्यूचर ऑफ चिल्ड्रेन नामक संस्था की एक स्टडी के मुताबिक, 1940 में अमेरिका में ऐसे बच्चों की तादाद जहां 4 पर्सेंट थी, वहीं 2007 में यह बढ़कर 40 पर्सेंट हो गई।यही नहीं, प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से 2008 में कराए गए एक सर्वे में सामने आया था कि अमेरिकी वैकल्पिक परिवारों को ज्यादा स्वीकार करने लगे हैं। सर्वे में शामिल लोगों में से 40 पर्सेंट ने कहा कि उनके लिए शादी अहमियत नहीं रखती। नेपा वैली कॉलेज में सायकॉलजी की प्रोफेसर जेनिफर कार्लिन के मुताबिक, पैरंट्स शादीशुदा हैं या नहीं, यह बच्चों के लिए कम मतलब रखता है। पैरंट्स का बच्चों के प्रति कमिटमेंट ज्यादा अहम होता है।शादी को बजट किस तरह प्रभावित करता है, इसका उदाहरण पेश है। निकी और जॉन अगर शादी करके साथ रहते हैं तो उन्हें कार इंश्योरेंस में तो छूट मिलेगी पर इनकम टैक्स की देनदारी बढ़ जाएगी। अभी निकी को सिंगल स्टेटस दिखाकर कार इंश्योरेंस के प्रीमियम में छूट मिलती है। हालांकि, बिना शादी वाली फैमिली की मुख्यधारा के अमेरिकियों के बीच स्वीकार्यता है पर एशियन-अमेरिकी समुदायों में अब भी इसे सामाजिक बुराई की तरह माना जाता है।ब्रिटेन में भी यही हालात-ब्रिटेन के सांख्यिकी विभाग के मुताबिक, 2009 में जन्म लेने वाले 46 पर्सेंट बच्चे गैर शादीशुदा पैरंट्स की संतान थे। यह आंकड़ा 1988 में जहां 25 पर्सेंट था, वहीं 1976 में घटकर 9 पर्सेंट पर आ गया था पर बाद में फिर बढ़ गया। यहां अब कई महिलाएं शादी करने से पहले ही बच्चे की मां बन चुकी होती हैं। शादी की औसत उम्र जहां 33.8 साल है, वहीं बच्चा पैदा करने के लिए औसत उम्र 29.4 साल है। हालांकि, बाहर से माइग्रेट होकर आए लोगों में अब भी शादी के बाद बच्चे पैदा करने का ट्रेंड हावी है।

0 comments:

Post a Comment