जौनपुर [बदलापुर]। वैसे तो सांप एक खतरनाक जंतु है लेकिन जानकार इतना कि अगर वह समझ जाय कि सामने वाले से उसे कोई खतरा नहीं है तो जरा भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। सांप मौन होते हुए भी शायद मनुष्य की हर बात को जान लेता है। इसे सच देखा गया क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी लालमणि के घर, जहां वे सांपों के बीच बैठकर अठखेलियां कर रहे थे और मानों सांप उनकी हर एक बात समझ रहे हो।क्षेत्र में जब भी किसी के घर सांप निकलता है तो तुरंत लोगों की जुबान पर लालमणि का नाम आ जाता है। सूचना मिलते ही वे भी सांप को पकड़ने साइकिल से पहुंच जाते है और पलक झपकते ही जहरीले सांपों को पकड़ कर अपनी झोली में डाल लेते है। सांप कितना भी जहरीला क्यों न हो लेकिन लालमणि उन्हें पकड़ने में कभी झिझकते नहीं है। इस संबंध में उन्होने बताया कि सांपों को पकड़ना मेरा पेशा नहीं बल्कि शौक है।40 वर्षो से सांप, बिच्छू व विषखोपड़ा जैसे खतरनाक जंतुओं को पकड़ने का काम वह नि:शुल्क करते चले आ रहे है। जहरीले जंतुओं को पकड़ने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है। इसके अलावा सर्पदंश से पीडि़त लोगों को जड़ी-बूटियों से बनी दवा के माध्यम से ठीक भी किया जाता है। अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाने के बाद भी लालमणि ने किसी से पैसा नहीं लिया
0 comments:
Post a Comment