वाशिगटन। इंटरनेट पर रोमास करने वाले न्यूयार्क के एक शादीशुदा रिपब्लिकन काग्रेस सदस्य ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि उनकी इस अफसोसजनक गतिविधियों के चलते उनका परिवार, कर्मचारी और निर्वाचक आहत हुए।अमेरिकी काग्रेस के सदस्य क्रिस ली ने गावकर डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट पर इस संबंध में अपने बारे में एक खबर आने के कुछ ही घटे बाद इस्तीफा दे दिया।खबर में बताया गया है कि उन्होंने इंटरनेट पर रोमास किया और एक महिला को उन्होंने ऐसी तस्वीर भेजी, जिसमें उन्होंने कमीज ही नहीं पहन रखी थी।गौरतलब है कि ली शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। ली ने एक बयान में कहा है कि मेरी गतिविधियों से मेरे परिवार, कर्मचारी और निर्वाचकों को जो ठेस पहुंची है उसके लिए मुझे अफसोस है। मैं सचमुच में उन सभी से माफी मागता हूं।दरअसल, ली ने इंटरनेट पर धनी पुरूषों को आमंत्रित करने वाले एक विज्ञापन का जवाब भेजा था।
0 comments:
Post a Comment